News from - Jitendra Naag
जयपुर। नलिनी फाउंडेशन द्वारा आज झालाना स्थित श्री कल्याणी विद्या भारती सेकेंडरी स्कूल में सड़क सुरक्षा अभियान मनाया गया। सड़क सुरक्षा सप्ताह एक राष्ट्रव्यापी अभियान है।
इस साल राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की थीम, "सड़क सुरक्षा नायक बनें" है। यानी सड़क सुरक्षा बढ़ाने और दुर्घटना के बाद लोगों की सहायता करने पर जोर दिया जाएगा। इस साल की थीम पर संस्था द्वारा सभी की सार्वभौमिक भागीदारी पर जोर दिया गया है।
संस्था के कोषाध्यक्ष सुनील ब्योत्रा द्वारा सड़क दुर्घटना और उससे होने वाली मृत्यु की रोकथाम के लिए सड़क सुरक्षा मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर केंद्रित किया गया।
साथ ही संस्था सदस्य जितेंद्र नाग द्वारा जिम्मेदार तरीके से वाहन चलाने, पैदल यात्री सुरक्षा और बेहतर सड़क बुनियादी ढांचे की अनिवार्यता के महत्व को समझाने में मदद की।
इस कार्यक्रम में संस्था सचिव निकिता शर्मा व संस्था के शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बच्चों के साथ रोड सेफ्टी जागरूकता पर ड्राइंग व स्लोगन कंपटीशन का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रतिभागियों को फर्स्ट, सेकंड, थर्ड प्राइस देकर प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम के लिए स्कूल के सचिव बाबूलाल कुमावत को नलिनी फाउंडेशन की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट देकर सम्मानित किया गया।