News from - UOT
जयपुर। समाजोपयोगी उत्पादक शिविर का विधि वत शुभारंभ संस्था के चेयरमैन प्रेम सुराना व शिव सेना प्रमुख (राज) के जनरल सेक्रेटरी महेश शर्मा के द्वारा फीता काट के किया गया। साथ ही ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष अखिलेश लवानिया, डायरेक्टर जनरल डॉ बिंदु शर्मा, रीजनल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के प्राचार्य डॉ (प्रो.) प्रमोद शर्मा डीसीटीई, दीपशिखा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज की प्राचार्य डॉ (प्रो) रीता बिष्ट भी मौजूद रहे।
साथ ही प्रतिदिन योग एवं पी टी के साथ शुरुआत की गई। शिविर के पहले दिन स्वच्छता पखवारा और उपभोक्ता जागरूकता अभियान के तहत पोस्टर, स्लोगन, मेंहदी, रंगोली, मटका पेंटिंग प्रतियोगिता एवं रैली का आयोजन किया गया। जिसमे सभी विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
प्रिंसीपल अनिला शर्मा के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने गोनेर, सीतापुरा आदि गांव - गांव जाकर स्वास्थ्य संबंधी सर्वे किया गया। साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी जागरूकता अभियान चलाया गया। द्वितीय दिन साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। तृतीय दिन सभी प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य आकर्षण क्रिकेट मैच रहा।
इसके आयोजक एडमिनिस्ट्रेशन हैड नितिन जैन ने बताया कि नैना क्रिकेट अकादमी में इस खेल का आयोजन किया गया। फाइनल मैच डीटीटीसी, सीतापुरा और डीसीटीई, मानसरोवर की टीम में हुआ। जिसमे मानसरोवर टीम विजेता रही और अजीत बैरवा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दिव्य शर्मा और टीम रस्सा खेच में, शतरंज में वैभव शर्मा, रेस में कृष्ण धाकर, वॉलीबाल में चंद्रभान सैनी व टीम (बी एस सी बी एड प्रथम वर्ष) बास्केटबॉल में शिव प्रताप सिंह नरूका (बी एस सी बी एड द्वितीय वर्ष) की टीम विजेता रहें। सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी दे कर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती बीना चौधरी ने बताया कि शिविर के अंतिम दिवस पर सभी विद्यार्थियों को विश्व प्रसिद्ध मंदिर, समोद भ्रमण हेतु ले जाया गया। जहां विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ भ्रमण का आनंद लिया। प्रतिदिन विद्यार्थियों के दोपहर भोज एवं हाई टी की व्यवस्था भी की गई। कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।