News from - UOT
जयपुर। शिक्षा के क्षेत्र में अनुभव और ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए, एक शैक्षिक यात्रा का आयोजन 12 जनवरी से 18 जनवरी 2024 विद्यार्थियों के लिए किया गया। जिसमें चंडीगढ़, शिमला और मनाली शामिल रहे। इस यात्रा का उद्देश्य छात्रों को नई जगहों के साथ-साथ उक्त स्थानों की नवीन सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्ता को समझाना है।
यह शैक्षिक यात्रा दीपशिखा टी टी कॉलेज, सीतापुरा एवं दीपशिखा कॉलेज ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन, मानसरोवर के विद्यार्थियों हेतु सयुक्त रूप से आयोजित की गई। दीपशिखा कला संस्थान के चेयरमैन प्रेम सुराना ने इसे एक महत्वपूर्ण और अनुभवपूर्ण कार्यक्रम माना है।
इस यात्रा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को मौका मिला कि वे चंडीगढ़ के सुंदरता से लिपटे हुए व्यवस्थित शहर, शिमला के ठंडक भरे मौसम और मनाली के ऊँचे पहाड़ों की शान में खुद को जीवंतता के साथ विशिष्ट अनुभव प्रदान कर सके। इस यात्रा ने उन्हें नई जगहों की जानकारी, विभिन्न सांस्कृतिक धाराओं और स्थानीय एवं भौगोलिक विभिंताओ के वास्तविक अनुभव से परिचित करवाया।
इस शैक्षणिक भ्रमण में विद्यार्थियों ने चंडीगढ़ में रॉक गार्डन, सुखना लेक, मनाली में अटल टनल से खोकसर , माल रोड, वशिष्ठ मंदिर, हिडंबा टेंपल, शिमला में जाखू टेंपल, स्कैंडल पॉइंट, माल रोड आदि की सैर का आनंद लिया।
इस यात्रा के दौरान, छात्रों को न सिर्फ नैतिक मूल्यों बल्कि परस्पर समन्वय एवं सामंजस्य के गुणों का भी अनुभव प्राप्त हुआ। शिक्षा और मनोरंजन को मिलाकर कैसे एक विशेष यात्रा में शिक्षा को अधिक आनंददायक बनाया जा सकता है, इसका भी अनुभव प्राप्त हुआ।
इस यात्रा ने न केवल शिक्षा के क्षेत्र में विकास की प्रेरणा प्रदान की है बल्कि छात्रों को अपनी प्रतिबद्धता में भी वृद्धि करने का एक अद्वितीय अवसर दिया है। इस शैक्षिक यात्रा का समापन होने पर छात्रों ने उत्साह और संतुलन से भरा हुआ दिल से धन्यवाद जताया और इस यात्रा को एक यादगार अनुभव माना।