News from - Jitendra Naag
महावारी स्वच्छता प्रबंधन
जयपुर। नलिनी फाउंडेशन द्वारा आज काली कमली बाग, झालाना में महिलाओं के साथ माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के लिए ट्रेनिंग ली गई। इस ट्रेनिंग के जरिए महिलाओं को महावारी के समय स्वच्छ सेनेटरी नैपकिन उपयोग में लेने के लिए, महावारी के समय ध्यान में रखने वाली सावधानियों के लिए अवगत करवाया गया।
एक महिला को 1 माह की महावारी चक्र के समय लगभग 30 से 50 मिलीलीटर रक्त जनन अंगों से प्रवाहित होकर निकलता है। यदि महिला सावधानी न बरतें तो शरीर से निकलने वाले इस रक्त से भी कई बीमारियां हो सकती हैं। संस्था द्वारा ट्रेनिंग में सिखाया जाता है कि सेनेटरी नैपकिन को किस प्रकार उसे करना चाहिए तथा इन्हें किस प्रकार बिना वातावरण को नुकसान पहुंचा नष्ट (डिस्कार्ड) करना चाहिए।
संस्था द्वारा इन महिलाओं को हर माह निशुल्क सेनेटरी नैपकिन भी उपलब्ध करवाया जाता है। यह ट्रेनिंग संस्था सचिव निकिता शर्मा द्वारा दी गई। इस ट्रेनिंग में संस्था के मीडिया प्रभारी व कार्यकारिणी सदस्य गण जितेंद्र नाग, अशोक कुमार भी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम को करने के लिए संस्था स्थान की वॉलंटियर भावना, हर्षिता का भी सहयोग रहा।
(Contact for News, News Coverage, live telecast on You Tube channel, Advertisement - 9460387445)