मेरी "आवाज ही पहचान है...4"

News from - JITENDRA NAAG

 40 चित्रांश गायक कलाकारों द्वारा अपनी आवाज से रूबरू करवाया मेरी "आवाज ही पहचान है...4" में

     जयपुर। चित्रांश आर्ट्स एंड कल्चर ग्रुप के लगभग 40 चित्रांश कलाकारों द्वारा रविवार, 28/01/2024 की शाम 5.30 बजे से मेरी आवाज़ ही पहचान है,,,4 कार्यक्रम में मस्त, मनमोहक, कर्णप्रिय गीतों से भरी एक शाम  रंगायन, जवाहर कला केन्द्र, जे. एल. एन. मार्ग, जयपुर में सजाई गई। 

     कार्यक्रम के निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नफीस डागर, अनीस डागर ध्रुपद गायन पारंगत गायक और विशिष्ट अतिथिगण दीप प्रकाश माथुर (सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी), समाज सेवक, डा. शालिनी माथुर (समाज सेविका, गायिका, उद्घोषिका), आदित्य राय माथुर (युवा उद्यमी), विनय दलेला (निदेशक नगर नियोजन जे डी ए), 

     मीना श्रीवास्तव (समाजसेविका, फाउंडर दिविशा फाउंडेशन), शिप्रा कुलश्रेष्ठ (समाजसेविका), अमित कुलश्रेष्ठ (चेयरमैन एल. बी. एस. स्कूल), आशीष कुलश्रेष्ठ (निदेशक एल. बी. एस. स्कूल), रतन सक्सेना (निदेशक कृति बिल्डर्स), डा. शेखर सक्सेना (संगीतज्ञ, समाजसेवी),  डा.अशोक माथुर (सेवानिवृत प्रमुख विशेषज्ञ फोरेंसिक मेडिसिन) रहे।  

कार्यक्रम में कायस्थ समाज के लगभग 40 गायक कलाकारों ने अपने मधुर स्वर में गीतों की इस शाम को मनमोहक और कर्णप्रिय बनाया 

     चित्रांश गायक कलाकारों में डा. राहुल श्रीवास्तव व नीना सक्सेना ने तेरे बिना जिंदगी भी कोई, बी के माथुर रुचिका माथुर ने अच्छा जी मैं हारी, पी एन माथुर, यशा श्रीवास्तव ने ये परदा हटा दो, अजय सक्सेना, वंदना माथुर ने गुम है किसी के प्यार में सुनाया। 

     शरद माथुर कविता माथुर ने जब कोई बात बिगाड़ जाये, राजीव सक्सेना, रितु माथुर ने महबुब मेरे महबुब मेरे, स्पर्श श्रीवास्तव, डॉ. सुनीता श्रीवास्तव ने ओ हसीना जुल्फों वाली, आलोक माथुर, निशांत माथुर ने यम्मा यम्मा, एस पी माथुर प्रेरणा माथुर ने इब्तिदा -ऐ- इश्क में, अभिनीत सक्सेना, गरिमा माथुर ने अरे रे अरे ये क्या हुआ गाने सुनाये। 

      डॉ.सी पी श्रीवास्तव, वर्षा श्रीवास्तव ने कौन दिशा में लेके चला रे, राजीव श्रीवास्तव, मल्लिका स्वरूप ने अभी ना जाओ छोड़कर, डॉ.राहुल श्रीवास्तव, वीटा माथुर ने चांद ने कुछ कहा, मनोज सक्सेना, मनीष माथुर ने बने चाहे दुश्मन जमाना, दामिनी सक्सेना, नम्रता सक्सेना ने दम मारो दम, नीरज नंदक्योलयार, नीतू सिन्हा ने तुम्हारी नजर क्यूँ खफा हो गई, अमित श्रीवास्तव, प्रेरणा माथुर ने जिए तो जिए कैसे इन कलाकारों ने लता मेडले, किशोर मेडले और मुकेश मेडले की भी मनमोहक प्रस्तुति दी।  

     संस्था के समस्त संयोजकों ने मिलकर गीत आजकल तेरे मेरे ग्रुप के चर्चे सुना कर दर्शकों को तालियाँ, सीटियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया l  कार्यक्रम के अंत में सभी गायक कलाकारों और संयोजकों के द्वारा ग्रुप गीत  जिंदगी मिलकर बिताएंगे का मनमोहक प्रस्तुतिकरण किया गया। 

     सभी गायकों ने अपनी कलाकारी प्रस्तुति से समां बाँध कर दर्शकों की जमकर वाही वाही लूटी। कार्यक्रम का मंच संचालन जितेन्द्र नाग और संगीता माथुर द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। जिन्होंने सधे अंदाज़ से भारी मात्रा में खचाखच भरे हॉल में उपस्थित दर्शकों को एक सूत्र में अंत तक बांधे रखा। 

     अन्त में कार्यक्रम के निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने सभी का धन्यवाद और आभार प्रकट किया।