News from - UOT
जयपुर। दिनांक 19 दिसंबर 2023 को रीजनल कॉलेज फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी सीतापुरा जयपुर सिविल विभाग की ओर से मंगलवार को एक फील्ड विजिट करवाई गई। सिविल विभाग के विभागाध्यक्ष इंजी. महेंद्र सैनी के नेतृत्व में 35 छात्र कॉलेज बस से रवाना हुए।
राजस्थान आवासन मंडल के प्रताप नगर स्थित निर्माणाधीन प्रोजेक्ट पर छात्रों को निर्माण के क्षेत्र में चल रही नई तकनीक, प्रैक्टिकल व गुणवत्ता से संबंधित कई जानकारी प्रोजेक्ट इंजिनियर पवन यादव के द्वारा समझाई गई। रीजनल कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद शर्मा ने बताया कि इस विजिट के द्वारा विद्यार्थियों को अपने विषय से सम्बंधित प्रायोगिक जानकारी प्राप्त हुई।
दीपशिखा कला संस्थान की डायरेक्टर जनरल डॉ. बिंदु शर्मा ने सभी छात्रों को बधाई दी। साइट विजिट दौरान अनुशासन बनाए रखने के लिए छात्रों के साथ डॉ. युवराज सिंह, इंजी. विकास बुहाडिया, इंजी. शशि मोहन, इंजी. महिमा भी गए।
सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, डॉ.केदार नारायण बेरवा, डॉ. धर्मेंद्र सक्सेना, इंजी. मधुमय सेन, इंजी.कुमारी अश्विनी ने व्यवस्था को बनाए रखने में मदद की।