News from - UOT
जयपुर। रीजनल कॉलेज फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी सीतापुरा, जयपुर स्तिथ कैम्पस में चल रहे दो दिवसिय स्पोर्टस डे का समापन दिनाँक 16 दिसम्बर 2023 को हो गया।
क्रिकेट का शुभारंभ दीपशिखा कला संस्थान व रीजनल कॉलेज के डायरेक्टर जनरल डॉ. बिंदु शर्मा ने पहली बॉल खेलकर किया। इस स्पोर्ट्स में क्रिकेट, वॉलीबॉल, शतरंज़, बैडमिंटन इत्यादि खेलो का आयोजन हुआ। सभी छात्रों ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया। विजेताओं को रीजनल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद शर्मा ने प्रशस्ति पत्र, ट्राफी देकर सम्मानित किया।
स्पोर्ट्स कॉर्डिनेटर इंजी. सोनू सिंघल ने स्पोर्ट्स को सुचारू रूप से संचालित किया। सभी अभियांत्रिकी विभागों के विभागाध्यक्ष डॉ. केदार नारायण बेरवा, डॉ. धर्मेंद्र सक्सेना, इंजी. मधुमेंय सेन, इंजी. महेंद्र सैनी, इंजी.कुमारी अश्विनी ने व्यवस्थाओं को बनाने में सहयोग किया।