News from - UOT
रोजगार पाकर खिले चेहरे
जयपुर। रीजनल कॉलेज फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी, सीतापुरा, जयपुर स्थित कैंपस में आज विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। अफ़िकिओनदो टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड (Aficionado Technologies Pvt. Ltd.) के एच आर टीम दवारा छात्रों के साक्षात्कार लिए गये।
प्लेसमेंट में सभी ब्रांचों के लगभग पचास छात्रों ने हिस्सा लिया। छात्रों का चयन ग्रुप डिस्कशन, एप्टीट्यूड जैसे कई राउंड के आधार पर साक्षात्कार द्वारा किया गया। संस्था के प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद शर्मा ने छात्रों को चयन हेतु शुभकमनाएं दी। इंजी. मधुमय सेन के द्वारा प्लेसमेंट का सम्पूर्ण प्रबंधन किया गया।
प्लेसमेंट में सभी अभियांत्रिकी विभागों के विभागाध्यक्ष डॉ. केदार नारायण बेरवा, डॉ. धर्मेन्द्र सक्सेना, इंजी प्रतीक तिवाड़ी, इंजी. महेंद्र सैनी, इंजी.कुमारी अश्विनी भी उपस्थित रहे।