News from - Dr. Vinod kewalramani (Senior Journalist)
23 नवंबर को देवउठनी एकादशी होने के कारण राजस्थान में मतदान की तिथि में परिवर्तन करने की मांग
राजस्थान में भाजपा की पहली लिस्ट जारी
जयपुर। राजस्थान सहित मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव 2023 की घोषणा के साथ ही चुनाव आयोग ने आचार संहिता लागू कर दी है।
41 सीटों पर प्रत्याशी किए घोषित। 7 सांसदों सहित एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी को दिया टिकट
भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बीजेपी कार्यालय, नई दिल्ली में संपन्न हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,गृह मंत्री अमित शाह के आलावा केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। केंद्रीय चुनाव समिति ने राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 41 नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान करते हुए पहली लिस्ट जारी कर दी है। दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को हुई बैठक में केंद्रीय चुनाव समिति ने राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।