News from - UOT
जयपुर। यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी (यूओटी) एडरप्ट मुंबई के टेक्निकल सपोर्ट से डिजिटल मार्केटिंग में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स जल्दी शुरू करेगा। इस बारे में यूओटी एडरप्ट चीफ कोऑर्डिनेटर वी बी जैन ने यूओटी वाइस चांसलर डॉ वी एन प्रधान, रजिस्ट्रार डॉ अनूप शर्मा, रिसर्च डीन डॉ रोहित सारस्वत और कंट्रोलर ऑफ एग्जाम डॉ कमल किशोर जांगिड़ से विस्तृत बातचीत की।
यूओटी चैयरमैन डॉ अंशु सुराणा ने बताया कि यूजीसी नॉर्म्स से कोर्स प्रक्रिया पूरी कर जल्द एडमिशन शुरू किए जायेंगे। दीपशिखा कला संस्थान चेयरमैन डॉ प्रेम सुराणा ने कहा कि डिजिटल मार्केटिंग में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स रोजगारप्रक कोर्स है, प्रतिभावान छात्रों के लिए रोजगार के लिए ऑस्ट्रेलिया में भी तत्काल अवसर मिलेंगे। कोर्स जल्द शुरू करने के लिए एडरप्ट हैड जुबेर शेख और बिजनेस पार्टनर लोकेश दवे भी अगले सप्ताह में यूओटी आयेंगे।
यूओटी तक जल्द शुरू कराई जाएगी सीटी बस सर्विस
अजमेरी गेट से वाटिका आने वाली सीटी बस को युनिवर्सिटी ऑफ टैक्नोलॉजी (यूओटी) तक दो हजार छात्रों के हित में शुरू करने के लिए जनशक्ति विकास फाउंडेशन के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार वी बी जैन को यूओटी वाइस चांसलर डा वी एन प्रधान ने ज्ञापन दिया। जैन ने व्यापक जनहित में जल्द सीटी बस सर्विस शुरू कराने हेतु आश्वासन दिया।