News from - UOT
यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी के डिपार्टमेंट ऑफ़ एजूकेशन एंड रिहैबिलिटेशन साइंस के द्वारा, भारत सरकार एवं भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा आयोजित स्वच्छ भारत अभियान का आयोजन
जयपुर . यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी के डिपार्टमेंट ऑफ़ एजूकेशन एंड रिहैबिलिटेशन साइंस के द्वारा, 15 सितंबर 2023 से 2 अक्टूबर 2023 के मध्य विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
विश्वविद्यालय के अध्यक्ष प्रेम सुराणा ने बताया उक्त कार्यक्रमों में विशेष शिक्षा के B.Ed एवं D.Ed विद्यार्थियों द्वारा ग्रामीण जनता को स्वच्छता का संदेश देने एवं उन्हें जागरूक करने की एक मुहिम चलाया जा रहा है। स्वच्छ भारत थीम के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, रैली एवं नुक्कड़ नाटक जैसे गतिविधियों में विद्यार्थियों द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया जा रहा है।
इन सभी कार्यक्रमों में डॉ. डी. एल. पारीक (डायरेक्टर विशेष शिक्षा विभाग), डॉ. वंदना सिंह ठाकुर ("डीन" विशेष शिक्षा विभाग), डॉ. उदय मिश्र (विभागाध्यक्ष) तथा विभाग के विभिन्न कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती सीमा चौधरी, सुश्री निधि गर्ग तथा श्री हसनदीन खान के निर्देशन में किये जा रहे हैं।
इस कार्यक्रम की सफलता के लिए कुलपति डॉ वी. एन. प्रधान जी द्वारा बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया तथा उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों के लिए शुभकामनाएं दी।