News from - RATAN KUMAR
जयपुर। आज (दिनांक 24-09-2023) को अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत जिला जयपुर के द्वारा कलेक्ट्रेट सर्किल पर काले कपड़े पहनकर रैली निकाली गई।
राज्य सरकार द्वारा अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ तथा विभिन्न घटक कर्मचारी संगठनों के साथ किए गए समझौते लागू नहीं करने, वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए गठित विभिन्न समितियां की सिफारिश को लागू नहीं करने,
8-16-24 एवं 32 वर्ष पर चयनित वेतनमान देने की पूर्व मे बनी सहमति व समझौते के अनुरूप आदेश जारी नहीं करने तथा संविदा प्रथा, ठेका प्रथा, एम टी एस लागू नहीं करने आदि सहित महासंघ के 15 सूत्री मांग पत्र के समर्थन में सरकार का ध्यानाकर्षण हेतु यह आंदोलन किया जा गया।आज की रैली में जयपुर जिले के विभिन्न घटक संगठनों के सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित रहे। जिला मंत्री रतन कुमार प्रजापति ने बताया कि सरकार कर्मचारियों की जायज मांगों की अन्देखी कर रही है।
पूरे पांच साल से खेमराज कमेटी के नाम पर वेतन विसंगति निवारण नहीं कर कर्मचारियों के साथ धोखा कर रही है। जिससे कर्मचारियों में आक्रोश पनप रहा है।