News from - UOT
जयपुर . रीजनल कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, सीतापुरा में कैंपस प्लेसमेंट्स के लिए संतोकबा दुर्लभ जी हॉस्पिटल, जयपुर और डॉक्टर प्लस फार्मेसी की तरफ से फार्मासिस्ट पोस्ट के लिए साक्षात्कार कराया गया। जिसमे बी फार्मा व डी फार्मा के छात्रों ने भाग लिया। जिसमे चार छात्रों का चयन किया गया ।
प्लेसमेंट आयोजक के रूप में अनूप प्रामाणिक ने कार्य किया । संस्था की तरफ से चेयरमैन प्रेम सुराणा व वाइस चेयरमैन अंशु सुराणा एवं प्राचार्य प्रोफेसर ताराचन्द व सभी स्टाफ गणो ने छात्रों को चयन हेतु बधाई दी । संस्था छात्रों के प्लेसमेंट् के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं तथा यह प्रयास करती हैं की प्रत्येक छात्र का प्लेसमेंट् कराया जाये ।