News from - UOT
जयपुर। शहर के एक निजी होटल में हुए कार्यक्रम में टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप की कंपनी ऑप्टिमल मीडिया सॉल्यूशंस ईटी लीडरशिप एक्सीलेंस अवार्ड्स 2023 के द्वारा यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी, वाटिका एवं दीपशिखा ग्रुप के वाइज चेयरमैन डॉ अंशु सुराना को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए ईटी लीडरशिप एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
यह सम्मान राज्यपाल कलराज मिश्र एवं मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू ने प्रदान किया। कार्यक्रम में न केवल जयपुर बल्कि पूरे राजस्थान के विभिन्न श्रेणियों के पेशे के शीर्ष नेताओं की पहचान को, जिन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था में योगदान के साथ-साथ पिछले कुछ वर्षों में प्रभावशाली सामाजिक योगदान भी दिया है, को सम्मानित किया गया।
इकोनॉमिक टाइम्स सभी क्षेत्रों, सभी राज्यों और हर श्रेणी के कारोबार पर नज़र रखता है। इस तरह के आयोजनों को आयोजित करने का इरादा उन एमएसएमई उद्यमियों पर प्रकाश डालना है जो आज राजस्थान की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
अवार्ड से सम्मानित होने पर यूनिवर्सिटी ओफ टेक्नोलॉजी एवं दीपशिखा ग्रुप के सभी सदस्यों द्वारा डॉ अंशु सुराना को शुभकामनायें दी गयीं।