Poem from - Whatsapp
मिल ही जाएगी राखी,
मेरे मामा को आज
भेजी है जो मां ने प्रेम से,
विक्रम के साथ ।
देखो विक्रम!
उतरना हल्के पांव, मामा के आंगन।
और फिर सौंप देना यह रक्षा सूत्र मामा के हाथ।
पांव छू कर फिर मामा के
जोर से कहना
"मामा मैं आ गया।"
मामा फिर
लगा कर गले तुझको
सच में यही कहेगा,
"पूरी दुनिया से मिला हूं मैं
पर तुझ से मिल कर
मजा आ गया।"
शुभ कामनाएं
मिशन चंद्रयान 3😊