News from - Rise & Run School
जयपुर। जवाहर नगर, जयपुर स्थित राइज & रन प्री प्राइमरी एंड डे बोर्डिंग स्कूल में ज़ॉम्बी पार्टी का आयोजन किया गया। स्कूल की निदेशक डॉक्टर भारती खत्री ने बताया कि इसमें बच्चों ने कई तो तरह तरह के डरावने गेम खेले।
इन खेलों में एक खेल का नाम था फ़ीयर फ़र्स्ट इंन ज़ॉम्बी लैंड जिसकी विनर रही आनवी। इसमें कई तरह के प्राइस भी थे, जैसे की बेस्ट ज़ोम्बी लुकः-इसके बिनर रहे - हीर, प्रियांशु, आर्यन, मीरा, हृशा, टि्श और कुशाग्र।
बेस्ट ज़ॉम्बी वॉक के विनर अनाया, राजवीर, अविका, भुवी और वीर रहे। स्कूल की तरफ़ से रिफ्रेशमेंट और ड्रिंक्स भी बच्चों को दिये गए थे।
सभी बच्चों ने इस ज़ॉम्बी पार्टी में बहुत एंजॉय किया। सभी बच्चों को ख़ुश करने और उनका प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए सभी बच्चों को कॉम्प्लीमेंटरी गिफ्ट्स भी दिए ।