News from - Kisan Mahapanchayt
जयपुर। आज किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में दूदू, मोजमाबाद उपखंड के किसानों ने एक दिवसीय धरना देकर सत्याग्रह किया। उसके उपरांत मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने के लिए ओएसडी ललित कुमार से शिष्टमंडल मिला, जिसमें रामस्वरूप निठारवाल के एस राजावत, कैलाश चौधरी, एडवोकेट रणजीत सिंह रहे।
धरने में प्रदेश महामंत्री जगदीश नारायण खुडियाला, प्रदेश मंत्री बत्ती लाल बेरवा, जिला महामंत्री नंदलाल मीणा, युवा प्रदेश महामंत्री पिंटू यादव, शिक्षाविद प्रोफेसर गोपाल मोदानी, दूदू तहसील के उपाध्यक्ष राम किशोर दाधीच, भंवर लाल सारण, मोजमाबाद तहसील के पदाधिकारियों में लक्ष्मी नारायण मीणा, रामकरण, गिरधारी हिंडोला, पप्पू नेहरा, भंवरलाल हिंडोला, नाथूलाल, मांगलोदा, नंदाराम चौधरी, लालाराम, सेवानिवृत्त अध्यापक तेजू राम चौधरी आदि प्रमुख किसान प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
यह धरना क्षेत्र के 111 किसानों के लगभग Rs.12,00,00,000 वसूली एवं ग्राम पंचायत बिहारीपुरा सहित उपखंड दूदू, मोजमाबाद, फागी एवं सांभर में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत समान रूप से सभी विसंगतियों को दूर करते हुए किसानों को बीमा क्लेम के संबंध में रखा गया।
उल्लेखनीय है कि दूदू, मोजमाबाद उपखंड के किसानों ने मूंग, चना एवं सरसों की फसल कृषि उपज मंडी में अनुज्ञाधारी फर्मों को विक्रय की थी। उसकी लगभग 12 करोड की राशि व्यापारी ने किसानों को अब तक नहीं दी बल्कि उनमें से अमन एवं नमन चौधरी का परिवार इस राशि को हड़प कर राजस्थान से बाहर चला गया। उनके परिजन एवं रिश्तेदार उनको छुपा कर रखना चाहते हैं, जिससे किसानों की राशि का उनको भुगतान नहीं करना पड़े।
इसी के लिए कृषि कृषि विपणन बोर्ड के निदेशक को 19 अप्रैल को किसानों ने आवेदन किया था, जिसकी जांच के उपरांत कृषि उपज मंडी सूरजपोल जयपुर के सचिव महिपाल सिंह की ओर से पुलिस थाना दूदू में एफ आई आर (FIR) संख्या 185 दिनांक 5-6 -2023 को पंजीबद्ध कराई गई। उसके उपरांत भी अभी तक कोई कार्यवाही दोषियों के विरुद्ध नहीं हुई। नहीं किसानों के पैसे देने के संबंध में ही कोई सार्थक परिणाम आया।