News from - Pt. N.D. Purohit
जयपुर। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस "May Day" के अवसर पर 1 मई का दिन नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन (NWREU) ने पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया।
मुकेश माथुर (महामंत्री, NWREU) ने बताया कि पुरानी पेंशन की बहाली सहित विभिन्न मांगों के लिए रैली, प्रदर्शन, सभाओं के माध्यम से रेल कर्मचारियो की ताकत का जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दिन कार्यक्रम आयोजित करने और उसमें भाग लेने वाले साथियो को बधाई एवं आभार।