News from - Rise & Run School
पूल पार्टी का भरपूर आनंद उठाया बच्चों ने
जयपुर। जवाहर नगर, जयपुर स्थित Rise & Run प्री प्राइमरी स्कूल व डे बोर्डिंग की तरफ से शनिवार को बच्चों के लिए किड्स पूल पार्टी का आयोजन किया गया। इस पूल पार्टी में बच्चों ने पानी में बहुत मस्ती करी। संगीत की धुनों पर डांस करते हुए खूब धमाल भी मचाया।
Rise & Run की डायरेक्टर डॉ.भारती खत्री ने The News Now को बताया कि हमारे स्कूल का उदेश्य बच्चों का सर्वांगिक विकास करना है। हम समय समय पर बच्चों के लिए ऐसे आयोजन करते रहते हैं। हम बच्चों को खेलों के माध्यम से सिखाते हैं। इससे वह इंट्रेस्ट लेकर भाग लेते हैं और सीखते हैं।
इस पूल पार्टी में बच्चों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया। बच्चों ने एंज्वॉय किया। स्विमिंग कॉस्ट्यूम पहनी हुई थी, बॉल गेम खेला, म्यूज़िक पर ख़ूब नाचे कुल मिला कर बच्चों ने बहुत मस्ती करी। पार्टी का भरपूर आनंद उठाया।
पूल पार्टी सुबह साढ़े 10 से दोपहर से डेढ़ बजे तक चली। राइज & रन स्कूल की ओर से आयोजित यह पार्टी समर कैंप के अंतर्गत आयोजित की गई, जिसमे कई बच्चों ने भाग लिया। 4 पूल रखे गए थे। जिसमे कई खेल खले गये। स्कूल की तरफ से स्नैक्स और सॉफ्ट ड्रिंक्स भी बच्चों को दिये गए।
"दु-पहिया वाहन चलाते समय हैलमेट अवश्य पहने "