जयपुर। गुरवार, दिनांक 26 अप्रैल 2023 को जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को बढ़ा हुआ बिजली सरचार्ज हटाने के लिए ज्ञापन पेश किया गया। ज्ञापन देने का उद्देश्य इलेक्ट्रिसिटी में लगाए जा रहे अतिरिक्त सर्च चार्ज के विरुद्ध में था।
(जयपुर कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए) |
जयपुर इकाई अध्यक्ष सुनीता शर्मा, उपाध्यक्ष रमा अग्रवाल, सदस्य रूपाली सक्सेना एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अंजू सिंह एवं प्रदेश महामंत्री भरत भूतरा, महेंद्र मिश्रा जेम्स एंड ज्वैलरी यूनिट संयोजक- सुमेर मौसूण (महरीवाला), सह संयोजक - बृजेश कुल्थिया, श्याम सुंदर सोनी, सदस्य - सीताराम सोनी, पवन सोनी, प्रेम नारायण अग्रोया उपस्थित रहे।