News from - UOT
जयपुर। सीतापुरा स्थित रीजनल कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, जयपुर के बी.फार्मा. अंतिम वर्ष के विधार्थियो हेतु जिले में स्थित डी. डी. फार्मास्यूटिकल में औधोगिक भ्रमण का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने कंपनी के सभी उत्पादों, उनके निर्माण एंव विभिन्न उपकरणों जैसे टेबलेट मशीन, कैप्सूल मशीन, एफबीडी, एचपीएलसी, एफटीआईआर आदि की जानकारी प्राप्त की।
डी.डी.फार्मास्यूटिकल के सिनीयर एक्जयुकेटिव पुनीत चोपड़ा ने कंपनी के सभी विभागों का विस्तृत भ्रमण कराया एंव दवाईयों के निर्माण से संबंधित विस्तृत जानकारी छात्रों को प्रदान की। जिससे छात्रों के ज्ञान में अभिवृद्धि हुई एवं भविष्य के लिए भी ये जानकारियां लाभदायक होंगी। संस्था की ओर से प्रिंसिपल डॉ. ताराचंद एंव डॉ. वैभव सक्सैना ने भी छात्रों के साथ औद्योगिक भ्रमण किया।
छात्रों को ज्ञानवर्धक जानकारी एवं भ्रमण के लिए संस्था के चेयरमैन प्रेम सुराना एवं वाईस चेयरमैन डॉ.अंशु सुराना ने कंपनी को धन्यवाद दिया एवं सभी छात्रों तथा शिक्षकों को बधाइयां दी साथ ही छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्था द्वारा छात्रों को समय समय पर ऐसे औद्योगिक भ्रमण कराये जाते हैं, जिससे उनके व्यावहारिक ज्ञान में वृद्धि होती है।