News from - UOT
जयपुर। रीजनल कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, जयपुर के बी.फार्मा. अंतिम वर्ष के विधार्थियो का विदाई समारोह सोमवार आयोजित किया गया। जिसमे जूनियर विद्यार्थियों ने सीनियर विधार्थियो के सम्मान में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे कला, कविता, रंगोली, सोलो व ग्रुप डांस प्रस्तुत किये।
समारोह का प्रारंभ मुख्य अतिथि दीपशिखा कला संस्थान के चेयरमैन प्रेम सुराणा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। संस्था के वाईस चेयरमैन डॉ अंशु सुराणा ने विधार्थियो को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्रिंसिपल डॉ. ताराचंद ने सभी विधार्थियो के प्लेसमेंट करवाने का आश्वासन दिया।
सभी विधार्थियो ने अपने शिक्षकों को उचित मार्गदर्शन एवं ज्ञानवर्धन के लिए धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में फार्मेसी विभाग की समस्त फैकेल्टी उपस्थित थी।