News from - UOT
रीजनल कॉलेज फॉर एजूकेशन रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी , सीतापुरा जयपुर स्थित कैंपस में कैम्पस ड्राइव का आयोजन
जयपुर. रीजनल कॉलेज फॉर एजूकेशन रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी, सीतापुरा जयपुर स्थित कैंपस में प्लेसमेंट सैल के तहत क्यू एस एस ग्लोबल सॉल्यूशन की ओर से बीटेक के छात्रों के लिए एक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया।
कंपनी के सीनियर टी ए एक्जीक्यूटिव शालू नियाती और टीम लीडर मनीषा राठौड़ स्टूडेंट्स से रूबरू हुए। कैंपस में जी डी टेस्ट, आई क्यू टेस्ट, टेक्निकल टेस्ट तथा इंटरव्यू जैसे कई फेज़ से छात्रों को गुजरना पड़ा। लगभग 35 छात्र ड्राइव में शामिल हुए। जिनमें से 12 छात्रों का चयन किया गया।
यह छात्र अब भविष्य में कईं कंपनीज के तकनीकी कर्मचारियों की भर्ती में चयन प्रक्रिया में मुख्य भूमिका निभाएंगे। कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रमोद शर्मा ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कंप्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष ई. मधुमय सेन व मैकेनिकल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. केदार नारायण बैरवा, सिविल विभाग के विभागाध्यक्ष ई. महेंद्र सैनी व इलेक्ट्रिकल विभाग के विभागाध्यक्ष ई. अश्विनी ने कार्यक्रम प्रबंधन का कार्य किया।
संस्था के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. अंशु सुराना ने बताया कि संस्था द्वारा छात्र हित के लिए समय समय पर प्लेसमेंट ड्राइवस का आयोजन विभिन्न कंपनीज द्वारा किया जाता है।