पिंक सिटी प्रेस क्लब, जयपुर में नव निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्य सन्नी आत्रेय को बधाई का सिलसिला जारी
THE NEWS NOW की तरफ से सन्नी आत्रेय को बधाई
जयपुर। हाल ही सम्पन हुए पिंक सिटी प्रेस क्लब, जयपुर के चुनावों मेँ विजयी प्रेस क्लब के पदाधिकारी के रूप में सन्नी आत्रेय को साफा, माला पहनाकर और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर PPI President (Rajastha) सन्नी आत्रेय ने कहा कि मैं सभी का दिल से आभार प्रकट करता हूं। वयोवृद्ध और प्रेस क्लब के फाउंडर मेंबर प्रवीण चंद्र छाबड़ा, पांच बार के प्रेस क्लब के अध्यक्ष एल एल शर्मा, क्लब के चार बार के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राठौड़ और वरिष्ठ पत्रकार महानगरटाइम्स के संस्थापक गोपाल शर्मा से सम्मानित होकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।
विभिन्न मीडिया समूह ने भी सन्नी आत्रेय को विजयी होने पर बधाई दी है.