News from - UOT
13वां एशिया एजुकेशन समिट एंड अवार्ड्स 2023 समारोह
जयपुर। नई दिल्ली में आयोजित एशिया एजुकेशन समिट एंड अवार्ड्स 2023 समारोह के अन्तर्गत एशिया टुडे रिसर्च एंड मीडिया की तरफ से जयपुर में वाटिका स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी को उत्तर भारत की सर्वश्रेष्ठ उभरती यूनिवर्सिटी का सम्मान प्राप्त हुआ।
एशिया टुडे रिसर्च एंड मीडिया की तरफ से यह सम्मान उन संस्थाओं व महानुभवो को दिया जाता है जिन्होंने विगत वर्षों में अपने क्षेत्र में श्रेष्टतम कार्य किया है। यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी की तरफ से यह सम्मान यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर एवं चेयरपर्सन डॉ अंशु सुराना ने प्राप्त किया। सम्मान प्राप्त होने पर उन्होंने एशिया टुडे रिसर्च एंड मीडिया को धन्यवाद देते हुए यूनिवर्सिटी के सभी सदस्यों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद एवं बधाई दी । उन्होंने बताया की यूनिवर्सिटी इसी प्रकार आगे भी शिक्षा के क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रतिबद्ध रहेगी ।
इस समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप में माननीय सांसद, हरिद्वार-लोकसभा, पूर्व शिक्षा मंत्री, भारत सरकार रमेश पोखरियाल "निशंक", माननीय शिक्षा और विदेश राज्य मंत्री, भारत सरकार डॉ. राजकुमार रंजन सिंह, माननीय ग्रामीण विकास और इस्पात राज्य मंत्री, भारत सरकार फग्गन सिंह कुलस्ते, माननीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री, भारत सरकार रामदास अठावले, सदस्य, हाउस ऑफ लॉर्ड्स, लंदन लॉर्ड (डॉ.) दिलजीत राणा एमबीई ओबीई उपस्थित थे ।