News from - UOT
जयपुर। रीजनल कॉलेज फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी, सीतापुरा, की ओर से दिनांक 24-28 अप्रैल 2023 को फैकल्टीस के तकनीक विकास के लिए "टीचिंग एंड लर्निंग एडवांसमेंट इन साइंस एंड इंजीनियरिंग" पर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन हाइब्रिड मोड पर किया गया।
इस एफ डी पी में विभिन्न संस्थानों के लगभग 500 से अधिक फैकल्टी का रजिस्ट्रेशन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीपशिखा कला संस्थान व रीजनल कॉलेज के वाइस चेयरमैन डॉ. अंशु सुराणा ने दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना से किया ।
संस्था के प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद शर्मा ने स्पीकर्स प्रो.एस. के. शर्मा एम. आई. टी. आर. अलवर, डॉ. शालिनी चतुर्वेदी ,एसोसिएट प्रोफेसर यू.ओ.र., जयपुर, डॉ. अमित झालानी एस.के.आई.टी. जयपुर, डॉ. अवनी पारीक जे. ई. सी. आर. सी जयपुर, डॉ. महेंद्र कुमार सिंगर, वी. जी. यू. जयपुर का स्वागत किया।
स्पीकर्स ने टीचिंग मेथड्स, इको फ्रेंडली एन्वाइरन्मेंट, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास जैसे कई विषयों पर प्रेजेंटेशन दिए। फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. अशोक सिंह शेखावत प्रोफेसर गणित, जे. ई. सी. आर. सी जयपुर ने प्रोग्राम के अंतिम सत्र को संबोधित किया।
कार्यक्रम के अंतिम दिन डॉ. केदार नारायण बैरवा ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन किया। एफ डी पी के समापन समारोह में सभी अभियांत्रिक विभागों के विभागाध्यक्ष इंजि. मधुमेय सेन इंजि. महेंद्र सैनी ,इंजि.धर्मेन्द्र सक्सेना, इंजि. जय किशन तथा इंजि. अश्विनी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रेणु सक्सेना ने किया।