जयपुर की मां-बेटी ने मुंबई में आयोजित ब्‍यूटी कॉन्‍टेस्‍ट जीतकर रचा इतिहास

News from - डॉ .विनोद केवलरामानी (वरिष्‍ठ पत्रकार)

     जयपुर। जयपुर की मां-बेटी ने अभी हाल ही में मुंबई में आयोजित एक ब्‍यूटी कॉन्‍टेस्‍ट जीतकर इतिहास रच दिया है। सिंधी समाज की महिलाओं की प्रतिभा को एक मंच प्रदान करने के उददेश्‍य से मुंबई में आयोजित दिलेर सिंधी ग्‍लोबल ब्‍यूटी पीजेंट में उन्‍होंने यह ख्‍याति हासिल की।


     जयपुर की अंजू मनोज जेठवानी और उनकी बेटी पलक जेठवानी ने कॉन्‍टेस्‍ट में क्रमश: मिसेज और मिस श्रेणियों में भाग लेकर एक ही मंच पर अलग-अलग खिताब जीते। अंजू जेठवानी ने मिसेज श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ वेल-ड्रेस्ड महिला का, वहीं उनकी बेटी पलक जेठवानी ने  मिस श्रेणी में द्वितीय रनर-अप का ताज अपने नाम किया। यह एक अनूठा ही संयोग होगा जब किसी मां-बेटी ने ब्‍यूटी कॉन्‍टेस्‍ट में एक साथ भाग लेकर खिताब प्राप्‍त किए हों। श्रीमती अंजू एक प्रतिष्ठित कंपनी में एचआर हेड हैं। उनकी बेटी पलक दिल्‍ली से बी.टेक कर रही हैं।

     सिंधी समाज के वरिष्‍ठ प्रतिनिधि और इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने विजेताओं को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता की आयोजक हीना शहदादपुरी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सिंधी समाज के लिए अपने संगठन के माध्यम से काम कर रही हैं।

     कार्यक्रम में ग्‍लोबल स्‍तर पर करीब 50 से अधिक सिंधी महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर न सिर्फ ब्‍यूटी कॉन्‍टेस्‍ट का ही आयोजन किया गया, बल्कि सिंधी भाषा और संस्‍कृति को बढ़ावा देने और युवा वर्ग को प्रोत्‍साहित करने के लिए प्रश्‍नोतरी जैसे अनेक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम में बड़ी संख्‍या में गणमान्‍य लोग उपस्थित थे।