News from - Dr. Anil Saxena
जयपुर। संबल समिति जयपुर में आज निशक्तजनों के शिक्षकों के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे बीएड स्पेशल एजुकेशन आई. डी एवं डीएड स्पेशल एजुकेशन आई डी डी और डी एड स्पेशल एजुकेशन एच आई कोर्स के विधार्थियों का शानदार स्वागत समारोह किया गया।
जिसमें दिव्यांग विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। समिति की निदेशक श्रीमती अलका सक्सेना ने बताया कि फ्रेशर पार्टी में दिव्यांग विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभा को प्रदर्शित किया गया।मुख्य अतिथि संदीप कुमार उपनिदेशक निदेशालय विशेष योग्यजन राजस्थान सरकार, विशिष्ठ अतिथि डॉ जितेंद्र सिंह कोठारी (अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद विभाग) एवं डॉ विजय प्रकाश गौतम (प्रोजेक्ट डायरेक्टर) नेशनल आयुष मिशन संबल समिति के डायरेक्टर डॉ राजीव सक्सेना द्वारा संबल समिति के कार्यों के बारे मे विस्तृत रूप से बताया गया।
कार्यक्रम में कायस्थ इंटीग्रेटेड फोरम के डॉक्टर अनिल सक्सेना, अरविन्द कुमार सक्सेना, जितेंद्र नाग, सूर्यकान्त कुलश्रेष्ठ एवं नलिनी फाउंडेशन के संस्थापक राधे गोविन्द माथुर के अतिरिक्त अन्य कायस्थ संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने उपस्थित दर्ज की और दिव्यांग बच्चों का मनोबल बढ़ाया।