News from - UOT
जयपुर। आज यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी और महात्मा गांधी कॉलेज ऑफ हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, जयपुर के बीच एम ओ यू हुआ। जिसके अंतर्गत दोनों संस्थानों के विद्यार्थियों और अध्यापकों के बीच एक्सचेंज प्रोग्राम द्वारा उन्हें परस्पर जोड़ने का प्रयास रहेगा।
इस अवसर पर संस्था के प्रो चांसलर डॉ. अंशु सुराणा और प्रबंधन संस्थान के निदेशक डॉ. रुस्तम बोड़ा ने संस्था के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में एम.ओ.यू.पर हस्ताक्षर किये एवं एम ओ यू की प्रतियां महात्मा गांधी कॉलेज ऑफ हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन की प्रिंसिपल डॉ.तंजुल सक्सेना के साथ आदान प्रदान की गई।
डॉ.बोड़ा ने इस प्रोग्राम के बारे में बताते हुए कहा कि इस प्रोग्राम के द्वारा यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन की बारीकियां देखने व सीखने को मिलेगी। वही महात्मा गांधी कॉलेज ऑफ हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन के विद्यार्थियों को बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी हासिल करने का मौका मिलेगा और विद्यार्थी अपने भविष्य के लिए कई नए क्षेत्रों के बारे में जानकारी हासिल कर पाएंगे।
संस्थान के चेयरमैन प्रेम सुराना ने इस MOU को शिक्षा एवं तकनीकी क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।