कायस्थ कल्याण बोर्ड के गठन हेतु महेश जोशी से मुलाकात

 News from - Jitendra Naag

     जयपुर। आज (दिनांक 24/03/2023 शुक्रवार को) कायस्थ वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्यों ने महेश जोशी (कैबिनेट मंत्री, जन स्वास्थ्य, अभियांत्रिकी एवं भू जल विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर) से अपने एक पत्र के साथ राजस्थान प्रदेश की विभिन्न जिलों जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, धोलपुर, बीकानेर बांसवाडा, चित्तौड़गढ़, कोटा, सीकर आदि की 32 एक्टिव संस्थाओं के पत्रों के साथ कायस्थ समाज़ के उत्थान के लिए कायस्थ कल्याण बोर्ड के गठन हेतु मुख्य मंत्री अशोक गहलोत को अपनी तरफ़ से अनुशंषा पत्र लिखने के लिए मुलाकात की।   

     फाउंडेशन के महासचिव अरविंद कुमार ने बताया कि कायस्थ समाज़ एक ऐसा समाज़ है जो सवर्ण होने के कारण आर्थिक, शिक्षा, सामाजिक, सांस्कृतिक और व्यवसाय आदि क्षेत्रों में सरकार की बनाई हुई नीतियों का लाभ नहीं ले पा रहा है और लगातार पिछड़ता जा रहा है. जिसके लिए सरकार से कायस्थ कल्याण बोर्ड के गठन के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया है।


       फाउंडेशन के सचिव जितेंद्र नाग ने बताया कि ज्ञापन देने के लिए कायस्थ वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष एम. बी. माथुर, महासचिव अरविंद कुमार, सचिव  जितेंद्र नाग के साथ राजेश माथुर, नन्द बिहारी माथुर, नितेन्द्र माथुर, राकेश दत्त, मनीष माथुर, डा. अनिल सक्सेना, डा. विजय सक्सेना, नवीन सक्सेना, सुरेंद्र सक्सेना, राधा मोहन माथुर आदि कायस्थ समाज़ के कई गणमान्य प्रबुद्धजन भी उपस्थित रहे।  

     ज्ञापन पर महेश जोशी ने माननीय मुख्यमंत्री को कायस्थ कल्याण बोर्ड के गठन करने हेतु अभिशंषा पत्र भेजने के लिए अपनी सहमति प्रदान की।