News from - Jitendra Naag
जयपुर। आज दिनांक 5 फरवरी 2023 को एयू स्मॉल फाइनेंस द्वारा अल्बर्ट हॉल, जयपुर से वर्ल्ड ट्रेड पार्क होते हुए अल्बर्ट हॉल जयपुर तक मैराथन आयोजित की गई।
इस मैराथन में नलिनी फाउंडेशन के शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार, श्री चित्रगुप्त सेना के महासचिव मनोज माथुर, सेना कमांडो राजेश नेपालिया व युवा वॉलिंटियर्स ने स्वस्थ स्वास्थ्य का मैसेज देते हुए बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही कार्यक्रम में सभी वॉलिंटियर्स को निशुल्क टीशर्ट, कैप, राजस्थानी पगड़ी दी गई और रनर्स को मेडल्स के साथ सम्मानित भी किया गया।