News from - Mohan Saini
रंगकर्मी व फिल्म अभिनेता मोहन सैनी का दर्शकगण सम्मान पहुचा रंगमस्ताने के रंग राजस्थान फेस्टिवल में
जयपुर। दिनांक:21/2/2023 की शाम J.K.K मे आयोजित रंगमस्ताने संस्था के दस दिवसीय रंग राजस्थान मे प्रदेश के वरिष्ट रंगकर्मी लेखक, निर्देशक सरताज नारायण माथुर को सम्मानित किया गया।
सरताज नारायण माथुर को नाट्य क्षेत्र मे किये गये कार्यो के लिए केन्द्र के कृष्णायन मे राजास्थानी भाषा दिवस पर उनके द्वारा मंचित नाटक बेहमी बाणियो के दौरान रंगकर्मी व फिल्म अभीनेता मोहन सैनी ने दर्शकगण सम्मान से सम्मानित किया। वरिष्ठ रंगकर्मी वसुदेव भट्ट, अभिषेक मुद्गल का भी माथुर को सम्मानित करने में सहयोग रहा। रंगमस्ताने टीम का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया गया।