News from - UOT
"सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तहत इंडस्ट्रियल विजिट "
जयपुर। रीजनल कॉलेज फॉर एजूकेशन रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी, सीतापुरा जयपुर और टेस्का टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, जयपुर के बीच सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सेल के तहत बीटेक के छात्रों के लिए दिनांक 3 फरवरी 2023 को इंडस्ट्रियल विजिट रखी गई।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रमोद शर्मा ने बच्चों को प्रायोगिक कार्य संबंधी नियमों से अवगत कराया। इलेक्ट्रिकल विभाग के विभागाध्यक्ष ई. सुनील महापात्र तथा को ऑर्डिनेटर ई. सोनू सिंघल ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। कंपनी के एच आर मैनेजर अजय सिंह राठौड़ की उपस्थिति में छात्रों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा ऑटोमेशन में अत्याधुनिक टेक्नोलोजी युक्त उपकरणों पर प्रयोगशाला में काम किया।
संस्था के वाइज प्रेसिडेंट डॉ अंशु सुराना ने बताया इससे छात्रों को के प्रायोगिक ज्ञान के साथ भविष्य में रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। निस्संदेह, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कंप्यूटर विज्ञान का एक क्रांतिकारी क्षेत्र है। यह आने वाले वर्षों में एक तकनीकी प्रवर्तक के रूप में कार्य करेगा।