उत्तर प्रदेश राज्य संवादाता (राहुल वैश्य)
उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षामित्रों को एक बड़ी राहत दी है। यह राहत उत्तर प्रदेश में शिक्षामित्रों को रिटायरमेंट की अवधि को लेकर दे गई है, जिसमें प्रावधान किया गया है कि अब शिक्षामित्र भी परिषदीय स्कूलों में 60 वर्ष की आयु तक पढ़ा सकेंगे, हालांकि पहले की तरह उनका नवीनीकरण हर वर्ष किया जाएगा। वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से शिक्षामित्रों को हर महीने ₹10000 मनोदय दिया जाता है और शिक्षामित्रों को साल में 11 महीने का मानदेय दिया जाता है। इस समय उत्तर प्रदेश में लगभग डेढ़ लाख शिक्षामित्र कार्यकृत है। शिक्षामित्रों की रिटायरमेंट की उम्र को लेकर बेसिक शिक्षा सचिव दीपक कुमार ने आदेश जारी कर दिया है।
उत्तर प्रदेश में विधानमंडल सत्र 20 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। सत्र के दौरान यूपी विधानसभा की प्रक्रिया और कार्य-संचालन नियमावली का संशोधित ड्राफ्ट चर्चा के लिए पेश होगा। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा। इसी सत्र से विधानसभा में संसद की तर्ज पर सर्वश्रेष्ठ विधायक के चयन पर भी काम शुरू होगा।
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश विधानसभा में डिजिटल गैलरी भी तैयार की गई है और इस डिजिटल गैलरी का उद्घाटन 20 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र के दौरान होगा।
(फोटोः गोरखपुर में जनता दर्शन के माध्यम से फरियादियों की समस्याएं सुनते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री) |
उत्तर प्रदेश में चीनी उद्योग के 120 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल रहे। इस अवसर पर चीनी उद्योग की गौरवशाली विकास-यात्रा को रेखांकित करती 'कॉफी टेबल बुक' का विमोचन किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी गन्ना किसानों और चीनी उद्योग से जुड़े लोगों को हार्दिक बधाई दी।