News from - PPI Desk
PPI का पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर जल्द होगा हल्ला बोल
प्रदेश अध्यक्ष सन्नी आत्रेय के नेतृत्व में वरिष्ठ और युवा पत्रकारों को मिली जिम्मेदारी
जयपुर। पिरियोडिकल प्रेस ऑफ़ इंडिया (PPI) के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सन्नी आत्रेय के नेतृत्व में 12 फरवरी को एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर पूर्व में दिए गए धरने, प्रदर्शन, शांतिमार्च, ज्ञापन आदि के बारे में चर्चा हुई और कुछ कठोर फैसले भी लिए गए। साथ ही नई कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया। जिसमे पन्नालाल शर्मा( अधिस्वीकृत पत्रकार) के साथ ओमवीर भार्गव (पूर्व डायरेक्टर, पिंक सिटी प्रेस क्लब को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई।
डॉ. संजय सक्सेना को बनाया गया प्रदेश सह-सचिव
(प्रदेश अध्यक्ष सनी आत्रेय डॉ. संजय सक्सेना को नियुक्ति पत्र देते हुए, साथ में हें सचिव विजय पांडेय) |
पीपीआई अब आमजन के साथ होगी खड़ी
सामाजिक सरोकारों के मुद्दों को प्राथमिकता के साथ उठाएगी
अध्यक्ष ने मीटिंग में कहा कि पत्रकार सुरक्षा अधिनियम जिसके लिए पीपीआई विगत 5 सालों से संघर्ष कर रही है। धरना, प्रदर्शन, शांति मार्च, ज्ञापन मुख्यमंत्री के ध्यानाकर्षण में दे चुकी है। साथ ही लंबित आवासीय योजना आदि मांगों पर मंथन भी किया गया।
(PPI की नई कार्यकारिणी के पदाधिकारी गण) |