News from - UOT
यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी के प्रो चांसलर डॉ अंशु सुराना की योग ऋषि बाबा रामदेव से शिष्टाचार भेंट
जयपुर। वाटिका स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी के प्रो चांसलर एवं दीपशिखा कला संसथान के वाईस चेयरमैन डॉ अंशु सुराना की योग ऋषि बाबा रामदेव से दिनांक 8 जनवरी को हरिद्वार में शिष्टाचार भेंट हुई। इस भेंट के दौरान विशेष रूप से योग और नेचुरोपैथी के महत्व के बारे में चर्चा हुई। यूनिवर्सिटी में योग और नेचुरोपैथी का जो कोर्स चलाया जा रहा है, उस बारे भी चर्चा की गयी ।
योग का विद्यार्थी जीवन में विशेष महत्व है। योग से विद्यार्थी अनुशासन और संयमित जीवन जीना सीखते है। जिससे वो जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते है । इस अवसर पर डॉ अंशु सुराना द्वारा रामदेव जी को यूनिवर्सिटी की तरफ से स्मृति चिन्ह भेट कर उनका सम्मान किया गया एवं जीवन में योग के महत्व के बारे में मार्गदर्शन प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि योग से व्यक्ति शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से स्वस्थ रहता है।