दीपशिखा कला संस्थान में स्पोर्ट्स डे का आयोजन

   News from - दीपशिखा कला संस्थान

       जयपुर। दीपशिखा कला संस्थान ने अपने सालाना होने वाले स्टूडेंट्स प्रीमियर लीग 2023  को स्पोर्ट्स डे के रूप में आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजीत सिंह सोढ़ा, संस्थापक व मैनेजिंग डायरेक्टर, एवं सुमित अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर आस्क एजुकेशन रहे। 

     स्टूडेंट्स प्रीमियर लीग 2023 का आगाज मुख्य अतिथि द्वारा फीता काट कर किया। इस खेल प्रतियोगिता में क्रिकेट प्रतियोगिता, रस्सा कसी प्रतियोगिता, सौ मीटर व दो सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता, कब्बड़ी प्रतियोगिता को सम्मिलित किया गया।

     संस्थान के चेयरमैन प्रेम सुराना और वाईस चेयरमैन डॉ अंशु  सुराना ने कहा कि खेल की भूमिका प्रबंधन क्षेत्र में भी कई मायने रखती है। खेल शारीरिक लाभ के साथ साथ टीम के साथ सामंजस बनाए रखना भी सिखाता है जो की जीत का मूल मंत्र है। 

     इस अवसर पर दीपशिखा कला संस्थान के प्रबंधन विभाग के निदेशक डॉ.रुस्तम बोड़ा ने खिलाड़ियों और प्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों को संबोधित किया। डॉ. बोड़ा ने बताया कि विभिन्न खेल प्रतियोगिता के विजेता रहे 100 व 200मीटर में मोहम्मद खालिद प्रथम व सुमित दूसरे स्थान पर रहे.


     क्रिकेट प्रतियोगिता में एमबीए द्वितीय वर्ष के छात्रों ने जीत हासिल की, कब्बड़ी में बीबीए द्वितीय वर्ष के छात्रों ने बाजी मारी, रस्सा कस्सी में एमबीए द्वितीय वर्ष के छात्र विजयी रहे। विजेताओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों ने ट्रॉफी और मेडल दे कर सम्मानित किया।

     इस खेल प्रतियोगिता को आयोजन करने का जिम्मा प्रबंधन विभाग की सहायक प्रोफेसर निशा चौधरी ने निभाया ।