News from - Advocate Rajendra Vijay
जयपुर। राजस्थान सरकार कार्यालय प्रादेशिक परिवहन विभाग जयपुर द्वारा 32 में सड़क सुरक्षा सप्ताह के आयोजन पर दिव्यांशी जन सेवा संस्थान द्वारा पोस्टर, पेंटिंग प्रतियोगिता का अयोजन श्री जसोदा देवी रेवा चंद्र गुरनानी राजकीय सिंधी उच्च माध्यमिक विद्यालय फतातीबा जयपुर, जयपुर मैं आज सुबह 11 बजे आयोजित किया गया.
दिव्यांशी जन सेवा संस्थान के संस्थापक हिना वाधवानी ने बताया कि संस्था पिछले 8 वर्षों से सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर काम कर रही हैं. छात्रों को समय-समय पर ड्राइंग कंपटीशन, स्लोगन कंपटीशन कैंप, बीएलएस ट्रैनिंग, आयोजित कर स्टूडेंट्स को सड़क सुरक्षा सड़क नियमों के प्रति जागरूक करने का अभियान चलाती आ रही है.
हिना वाधवानी ने बताया कि परिवहन हेतु सुरक्षित व्यवहार में विद्यालय प्रशासन की भूमिका व उनके दायित्व के बारे में छात्र-छात्राओं की भूमिका व उनके दायित्व के बारे में, बच्चों को बताया कि उनकी लापरवाही की वजह से अभिभावकों को कितना नुकसान हो सकता है अगर सड़क दुर्घटना में हम किसी घायल व्यक्ति को देखते हैं और उसे अस्पताल ले जाते हैं तो पुलिस आपके साथ किस प्रकार सहयता करती हैं.
अस्पताल आपके साथ घायल का उपचार करने में प्राथमिकता देगा। साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में मुख्यमंत्री द्वारा अंतर्गत गंभीर घायल व्यक्ति को समय पर राज्य के अस्पताल पहुंचा कर जीवन बचाने वाले व्यक्ति को Rs.5000 देकर एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
प्रिंसिपल मोनिका गंगवानी ने सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना, उनसे संबंधित कानूनी सलाह व हो रहे साइबर क्राइम से बचाव के बारे में बताया। साथ ही बच्चों द्वारा बनाई गई पोस्टर पेंटिंग को सराहा उनको प्रशस्ति पत्र व सतावना पुरस्कार देकर सम्मानित किया। आज सभी ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए शपथ ग्रहण की।
ड्राइंग कंपटीशन के विनर डिंपल देवानंद 12th, अनुष्का 10th की रही। श्रीमती सावित्री जेसवानी, श्रीमती प्रतिभा पारीक, हेमलता, हेमलता इंदु चित्तौड़ से, सोनाली जांगिड़ रामनिवास, कामना साहनी में मौजूद रहे व संस्था के सभी सदस्य, दिलीप कुमार, शालिनी अग्रवाल, दिव्यांशी वाधवानी, एडवोकेट पवन कुमार, राजेन्द्र विजयवर्गीय (एडवोकेट हाई कोर्ट), जानवी मूल राजानी, विक्रम सिंह, दर्शना कपूर, अमित गिल, दीपा, सोनाक्षी, रजनी कोठारी व समस्त टीम को अध्यक्ष सुनीता देवी ने धन्यवाद दिया।