News from - Harshit Shrivastav
हरदोई . गौरव जन कल्याण संस्थान के युवा सचिव हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि इस कड़कड़ाती ढंड में निरंतर तीसरे दिन भी दिनाँक 03/01/23 को गौरव जन कल्याण संस्थान ने शीत कवच कार्यक्रम में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, पिहानी चुंगी हरदोई में जरूरतमंदों को कंबल वितरण किये।
माल्ती दीदी ने संस्थान के कार्यों की सराहना करते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्थान के राष्ट्रीय सचिव इं० गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि जब तक कड़कड़ाती सर्दी रहेगी तब तक संस्थान जरूरतमंदों को निरन्तर राहत प्रदान करने का प्रयास करेगा ।इस अवसर पर माल्ती दीदी, कल्पना दीदी, विकास शुक्ला, संस्थान के युवा जिला सचिव संदीप कुमार गुप्ता, युवा सचिव, मंगली पुरवा, हर्षित श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, अरुण गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों तथा सहयोगियों को बहुत बहुत धन्यवाद।