News from - Jitendra Nag
नलिनी फाउंडेशन द्वारा महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं के लिए सिलाई का निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनाँक सोमवार 09/01/2023 से शुरू किया गया है
इस कार्यक्रम के लिए आज नलिनी फाउंडेशन केंद्र पर कायस्थ सभा प्रताप नगर सोसायटी, सांगानेर, जयपुर के अवध बिहारी माथुर अध्यक्ष, युगल किशोर माथुर महासचिव एवं जुगल किशोर माथुर संरक्षक द्वारा साथ ही नायकी माता यात्रा एवं विकास समिति द्वारा संरक्षक राधे गोविंद माथुर व जुगल किशोर माथुर डिग्गी वाले, अध्यक्ष युगल किशोर माथुर, कोषाध्यक्ष अवध बिहारी द्वारा एक एक सिलाई मशीन संस्था सचिव श्रीमती निकिता शर्मा को सप्रेम भेंट की गई.
कार्यक्रम में नलिनी फाउंडेशन के कार्यकारिणी सदस्य जितेन्द्र नाग उपस्थित रहे। संस्था के अशोक कुमार ने आपके द्वारा भविष्य में इसी तरह अमूल्य सहयोग प्राप्त होता रहे की अपेक्षा के साथ सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया .