News from - RHL
मूडी ने ASP (भरतपुर) बृजेश उपाध्याय से शहर की घटनाओ पर की मुलाकात
भरतपुर। RHL वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय कोच DCS मूडी ने कल जयपुर से आए अपने साथियों के साथ ASP (भरतपुर) बृजेश उपाध्याय से मुलाकात की और भरतपुर क्षेत्र में घटनाओं को कैसे कम किया जाए इस पर कार्यालय में चर्चा भी की।
साथ ही मूडी ने हेलमेट के महत्व समझाने वाले पोस्टर का विमोचन ASP बृजेश उपाध्याय के कर कमलों द्वारा कराया गया। उस पोस्टर को RHL वेलफेयर फाउंडेशन जिले में हजारों की संख्या में लगाने का कार्य करेगा। जिसके द्वारा जनता को अधिक से अधिक हेलमेट पहनने के लिये जागरूक किया जा सकेगा। इस कार्य में बृजेश उपाध्याय (ASP) द्वारा जिले में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया गया है।