News from - UOT
जयपुर . आज यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी के विशेष शिक्षा विभाग वाटिका, जयपुर में विश्व दिव्यांग दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें कि विश्वविद्यालय कुलपति डॉ वी. एन. प्रधान ने विशेष शिक्षा एवं दिव्यांग छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में दिव्यांगता को उन्नति में बाधक नहीं समझना चाहिए एवं शिक्षा के ऐसे समस्त साधन उपयोग में लाने चाहिए जिससे समुचित विकास हो और जीवन सुलभ हो।
इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन प्रेम सुराणा ने दिव्यांग छात्रों के माता-पिता को साधुवाद दिया। यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डॉ. अंशु सुराना ने विद्यार्थियों के माता-पिता को संदेश दिया कि कभी भी दिव्यांग बच्चों में हीन भावना न आने दें तथा दिव्यांग छात्र अपना शैक्षणिक विकास जारी रखें। इस अवसर पर एजुकेशन डीन डॉ रीता बिष्ट, प्रो वाइस चांसलर डॉ अंकित गांधी, रजिस्ट्रार अनूप शर्मा, परीक्षा नियंत्रक कमल किशोर जांगिड़ ,फार्मेसी डीन मनोज खराडिया, विशेष शिक्षा संकाय के विषय संयोजक डॉ उदय मिश्रा, विशेष प्राध्यापक नरेश जायसवाल ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये तथा विशेष शिक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों ने पोस्टर प्रदर्शन व रंगोली प्रदर्शन किया एवंह प्रतिज्ञा ली कि जीवन पर्यंत दिव्यांगों को सेवा भाव से शिक्षा देंगे.