नलिनी फाउंडेशन एवं श्रीमती भगवती देवी मोदी चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से नि:शुल्क सेनेटरी पैड वितरण कार्यक्रम

News from - Jitendra Naag

     नलिनी फाउंडेशन एवं श्रीमती भगवती देवी मोदी चैरिटेबल ट्रस्ट (लायंस क्लब भगवती डिवाइन) के सहयोग से *नि:शुल्क सेनेटरी पैड वितरण कार्यक्रम* का आयोजन आज दिनाक 28/12/2022 बुधवार प्रातः 10.00  बजे से लेकर 1.00 बजे तक आयोजित किया गया .

         नलिनी फाउंडेशन के अध्यक्ष आर जी माथुर एवं कार्यक्रम में पधारे महानुभावों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम में 50 किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया ।  इन बालिकाओं एवं महिलाओं को झालाना स्थित नलिनी फाउंडेशन सेंटर से सेनेटरी नैपकिन का वितरण हर महीने किया जाएगा ।


संस्था की सचिव निकिता शर्मा द्वारा बालिकाओं महिलाओं को महावारी के समय रखी जाने वाली साफ-सफाई के बारे में जानकारी दी गई एवं प्रति माह इन किशोरी बालिकाओं के साथ जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा। कार्यक्रम में पधारे  नलिनी फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष एवं एंटी करप्शन ब्यूरो की तरफ से सुनील ब्योत्रा द्वारा बालिकाओं को साइबर क जानकारी दी गई
x
कार्यक्रम में पधारे जे.ई.सी.आर.सी के डीन प्रोफेसर नरेश दत्त माथुर द्वारा बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे रहने के लिए प्रोत्साहित किया। अप बाइंड टेक्नोलॉजी के चंद्र महाजन जी द्वारा बालिकाओं के लिए शैक्षणिक बुक प्रदान की गई । संस्था के सदस्य जितेंद्र नाग द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं को मोटिवेट करते हुए कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। कार्यक्रम के अंत में अशोक कुमार द्वारा नलिनी फाउंडेशन में पधारे सभी बालिकाओं एवं महानुभव का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। 

पिछले 15 दिनों में नलिनी फाउंडेशन द्वारा तीन कार्यक्रमों का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया।