News from - Ratan kumar
माँगे नहीं मानी तो डालेंगे महापड़ाव, करेंगे आमरण अनशन
जयपुर. राजस्थान आयुष नर्सेज़ संयुक्त संघ के तत्वावधान में 9 सूत्री माँग पत्र पर विगत दस वर्षों से कार्यवाही नहीं होने से आक्रोशित आयुष नर्सेज़ ने दिनांक 19 दिसंबर को अजमेर स्थित आयुर्वेद निदेशालय के घेराव के पश्चात आयुष नर्सेज़ अधिकार पद यात्रा प्रारम्भ की जो सात दिन तक कड़कड़ाती ठंड में बैनर , तख्तियाँ लहराकर नारेबाज़ी करते हुए सड़क मार्ग पर आगे बढ़ते हुए विभिन्न स्थानों पर रात्रि विश्राम कर दिनांक 26 दिसम्बर को जयपुर स्थित शहीद स्मारक पहुँचेगी।
यात्रा के विषय में जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता उदय सिंह राघव ने बताया की संयुक्त संघ के प्रदेश संयोजक धर्मेन्द्र फोगाट के नेतृत्व में निकाली जा रही पदयात्रा को मार्ग में पड़ने वाले गाँवों क़स्बों में शानदार जन समर्थन मिला।
यात्रा के मार्ग में किशनगढ़ , दूदू ,महला,बगरू, में स्थानीय आयुष नर्सेज़ , व्यापार मंडल , जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा पुष्प वर्षा करते हुए मालाएँ और सेफ पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
आज अपने सातवें दिन यात्रा ने जयपुर में प्रवेश कर भांकरोटा में रात्रि विश्राम किया और सुबह यहाँ से प्रस्थान कर शहीद स्मारक पहुँचेगी जहां हज़ारों नर्सेज़ पैदल यात्रियों का स्वागत करेंगे।
ये हैं आयुष नर्सेज़ की माँगें:
वेतन विसंगति दूर करना , आयुष नर्सेज़ का कैडर रिव्यू ,पदनाम परिवर्तन , ग्रामीण कैडर का ख़ात्मा , बीएससी नर्सेज़ को नर्सिंग ट्यूटर के पद पर नियुक्ति देना , आयुष नर्सेज़ को ही आयुष मेडिकल स्टोर खोलने के अधिकार देना , होम्यो यूनानी नर्सेज़ को आयुर्वेद नर्सेज़ के समक्ष 300 रुपए विशेष वेतन प्रदान करना ,पद विहीन आयुष औषधालयों में पद सृजित कर बेरोज़गार आयुष नर्सेज़ को रोज़गार देना , 2013 आयुष भर्ती के समाप्त किए गए 1005 पदों पर नियुक्ति देना ।
उक्त माँगों के पूरा नहीं होने पर प्रदेश भर के आयुष नर्सेज़ वहीं पर महापड़ाव डाल कर आमरण अनशन पर बैठ जाएँगे। यात्रा में गिरिराज शर्मा , भरतसिंह बाँगड़, धर्मेन्द्र शर्मा , मोहन यदुवंशी आदि नर्सेज़ पदयात्रा संचालन समिति के सदस्यों द्वारा सभी व्यवस्थाओं का जिम्मा सम्भाला जा रहा है।