News from - UoT
जयपुर .रीजनल कॉलेज फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी , जयपुर के तत्वाधान में एक दिवसीय औद्योगिक दौरे का आयोजन कंप्यूटर साइंस विभाग एवं अप्लाइड साइंस विभाग के द्वारा किया गया। जिसमें बी.टेक. फर्स्ट ईयर के सभी छात्रों ने भाग लिया । जयपुर के जवाहर नगर में स्थित डॉट स्क्वेयर कंपनी में जाकर सभी छात्रों ने सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट से संबंधित जानकारी प्राप्त की।
सभी विद्यार्थियों को जॉब वर्क से संबंधित विभिन्न स्किल्स के बारे में कंपनी के एक्सपर्टो के द्वारा बताया गया । विद्यार्थियों को भविष्य में काम आने वाली तकनीकों के बारे में जानकारी दी गई । कॉलेज के वाइस चेयरमैन डॉ. अंशु सुराना ने विद्यार्थियों को आने वाली नई तकनीकों के बारे में जानकारी प्राप्त करने की सलाह दी ।
संस्था के प्रिंसिपल डॉ. प्रमोद शर्मा ने इस औद्योगिक दौरे की काफी सराहना की। और भविष्य में और भी कंपनियों के दौरे कराए जाएंगे ऐसा आश्वासन दिया । कॉलेज के कंप्यूटर साइंस विभाग के प्रमुख मधुमेय सेन एवं अप्लाइड साइंस विभाग के प्रमुख सोनू सिंघल एवं शिवागिनी राजावत ने इस दौरे का सुचारु रुप से संचालन किया तथा उन्होंने सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट एवं एडवांसमेंट के बारे में चर्चा की।