News from - UOT
जयपुर. पूजा मेमोरियल ग्रुप ऑफ कॉलेज के जसोदा देवी टीटी कॉलेज, सीतापुरा, जयपुर में शनिवार को उमंग फ्रेशर पार्टी मनाई गई. इस दौरान सीनियर्स की ओर से सभी फ्रेशर्स के लिए विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय डॉ.वी.एन.प्रधान कुलपति यू.ओ.टी., वाटिका और डायरेक्टर एजुकेशन ग्रुप ऑफ़ दीपशिखा माननीय डॉ. रीता बिष्ट में बी.एड़. प्रथम वर्ष के नए विद्यार्थियों को एजुकेशन से संबंधित मार्गदर्शन किया.
डॉ.वी.एन.प्रधान ने कहा कि महाविद्यालय में पढ़ रहे शिक्षक छात्रों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि उन्हें देश के बच्चों को पढ़ा कर विकसित भारत का निर्माण करना है. इस अवसर पर दीपशिखा कला संस्थान के चेयरमैन प्रेम सुराणा व यू.ओ.टी. के वॉइस चेयरमैन डॉ.अंशु सुराणा ने सभी शिक्षक छात्रों को आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी.
कार्यक्रम में कॉलेज के पदाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह, शीतल कंसारा, चेतना शर्मा, मिनाक्षी शर्मा एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे. उमंग फ्रेशर पार्टी में मिस्टर फ्रेशर्स विक्रम मीणा और मिस फ्रेशर्स कोमल शर्मा रही. सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साह से उमंग प्रेशर पार्टी मनाई.