News from - अभिषेक जैन बिट्टू
अतिशय क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा की मासिक बसयात्रा 13 को, दहमीकलां आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर की होगी यात्रा
जयपुर। अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवा एकता संघ द्वारा अतिशय क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा दिगम्बर जैन मंदिर की दूसरे चरण में लगातार तीसरी यात्रा रविवार, 13 नवम्बर को प्रातः 6.30 बजे से मानसरोवर स्थित वरुण पथ दिगम्बर जैन मंदिर से आयोजित की जाएगी।
यात्रा संयोजक सुदर्शन पाटनी और रवि जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को यात्रा वरुण पथ से पदमपुरा के लिए प्रस्थान करेगी, जिसमें सभी यात्री मुलनायक पदमप्रभ भगवान के दर्शन कर अष्ट द्रव्य से पूजन करेंगे, जिसके पश्चात सभी यात्री सामूहिक आरती करेंगे। इसके पश्चात यात्रा पदमपुरा से अजमेर रोड़ स्थित दहमी कलां के आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी। साथ ही दहमी कलां में विराजमान आचार्य नवीननंदी महाराज का सानिध्य और आशीर्वाद प्राप्त करेगी।
मासिक णमोकार महामंत्र जाप्यनुष्ठान 16 को
जाप्यनुष्ठान व्यवस्था संयोजक अनंत जैन और प्रियंका जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवा एकता संघ द्वारा मासिक णमोकार महामंत्र जाप्यनुष्ठान के दूसरे चरण का आगाज किया जा चुका है। जिसके तहत लगातार दूसरे महीने णमोकार जाप्यनुष्ठान का आयोजन बुधवार, 16 नवम्बर को प्रचार मंत्री हर्षित गोधा के निवास स्थान पार्थ सारथी रेजीडेंसी, संस्कृति स्पोर्ट्स अकादमी, पत्रकार कॉलोनी व मुहाना मंडी रोड़ पर रात्रि 8 बजे से आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन प्रत्येक महीने संगठन के पदाधिकारियों के निवास पर कर्मानुसार आयोजित होगा।