राष्ट्रीय आदिवासी स्वाभिमान दिवस

News from -  प्रकाश मीणा 

भगवान बिरसा मुंडाजी जन्म जयंती समारोह

     उदयपुर. उदयपुर लोक कला मण्डल द्वारा भगवान बिरसा मुंडाजी (15 नवम्बर) जन्म जयंती समारोह जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा आयोजित किया गया. 

    जिसमें उपस्थित मुख्य अतिथि राजेन्द्र भट्ट सम्भागीय आयुक्त, अध्यक्षता ताराचंदजी मीणा जिला कलेक्टर, विशिष्ट अतिथि लक्ष्मीलालजी पण्डया सदस्य, डॉ दिव्यानी कटारा, संभागीय आयुक्त राजेन्द्रजी भट्ट ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों शिक्षा में विकास पर ध्यान आकर्षित किया।


       डॉ दिव्यानी कटारा ने जय जोहार से सभा को सम्बोधित किया और आदिवासी परिवार की संस्कृति को बनाये रखने को कहा. मानगढ़धाम, बैणेशवरधाम, भील गवरी नृत्य, मीणावाटी गीत, संथाल खेल, कलाकारों आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए।
      उदयपुर भारतीय ट्रायबल टाईगर सेना के जिला महासचिव धनेश्वर पडियार, कोजावाडा परेडा पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी रहै कल्पेश मीणा, प्रभारी प्रकाश मीणा, बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।