News from - UOT
जयपुर। आज दिनांक 29 नवंबर 2022 को रीजनल कॉलेज फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी, सीतापुरा, में बी. टेक., एम. बी. ए., एम. सी. ए. तथा डिप्लोमा के छात्रों के लिए एक मोटिवेशनल प्रोग्राम का आयोजन संस्था के स्किल डेवलपमेंट सेल की ओर से किया गया। कार्यक्रम के प्रायोजक थे दैनिक जागरण और जिलेट गार्ड ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना से हुआ। संस्था के वाइस चेयरमैन डॉ. अंशु सुराना ने बताया कि कॉलेज में समय समय पर कैरियर गाइडेंस के कार्यक्रम आयोजित किए जाते है, जिससे छात्रों के व्यक्तित्व विकास में सहायता मिलती है, जो उनके करियर के लिए अत्यंत आवश्यक है ।
संस्था के प्रधानाध्यापक डॉ. प्रमोद शर्मा ने वक्ताओं का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की महत्ता के बारे में बताया। दैनिक जागरण की और से मोटिवेशनल स्पीकर मि. अनिल शर्मा ने छात्रों को साक्षात्कार के बारीक गुर सिखाए। कार्यक्रम में मैनेजमेंट विभाग के डायरेक्टर रुस्तम बोहरा एवं एम सी ए के विभागाध्यक्ष नीलेश शर्मा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बी टेक के छात्रों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में जिलेट गार्ड कंपनी की ओर से छात्रों को गिफ्ट बांटे गए एवं सिविल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष ई. महेंद्र सैनी ने सभी वक्ताओं, फैकल्टी एवं विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापन दिया।