उत्तर प्रदेश राज्य संवादाता (राहुल वैश्य)
बनारस के अटल इनक्यूबेशन सेंटर में स्टार्टअप संचालकों के साथ आयोजित हुए संवाद में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि उत्तर प्रदेश विकास की एक नयी गाथा लिख रहा है और उद्योगों के लिए अब स्टार्टअप हब बनता जा रहा है। पूर्व के वित्तीय वर्ष में जहां उत्तर प्रदेश में महज 200 या 300 स्टार्टअप के रजिस्ट्रेशन होते थे वहीं इस वित्तीय वर्ष में अभी तक 1500 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन स्टार्टअप उद्योगों के लिए हो चुके हैं।
उत्तर प्रदेश में स्टार्टअप रजिस्ट्रेशन की गति बता रही है कि यहां के युवाओं ने अलग तरीके से सोचना शुरू कर दिया है और इस नई राह में उत्तर प्रदेश के युवा नवाचार की ओर अग्रसर है। स्टार्टअप संचालकों के साथ संवाद आयोजित होने के बाद उन्होंने स्टार्टअप प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में संविदा पर काम कर रहे स्टाफ नर्स के मनोदय में 5% वृद्धि की है। मनोदय में हुई इस वृद्धि का लाभ उन सभी संविदा पर काम कर रहे स्टाफ नर्सों को मिलेगा जो नेशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं में कार्यरत हैं। नेशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत वर्तमान में प्रदेश के अंदर 4699 स्टाफ नर्स संविदा पर कार्यरत हैं इनमें से 1047 स्टाफ नर्स ने एक वर्ष के भीतर नौकरी ज्वाइन की है। नई गाइडलाइन के तहत एक वर्ष के भीतर नौकरी ज्वाइन करने वाली स्टाफ नर्स को पांच फीसदी बढ़े वेतन का लाभ नहीं प्रदान किया जाएगा. जबकि इससे पूर्व में तैनात स्टाफ नर्स के मानदेय में पांच फीसदी का इजाफा किया गया है।
(फोटो: नव वर्ष 2023 में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार दुनिया का सबसे लंबी यात्रा का रिवर क्रूज शुरू करने जा रही है) |